Update #1, Update #2, Update #3, Update #4, Update #5, Update #6, Update #7, Update #8, Update #9, Update #10, Update #11, Update #12, Update #13, Update #14, Update #15, Update #16, Update #17, Update #18, Update #19, Update #20, Update #21, Update #22, Update #23, Update #24, Update #25, Update #26, Update #27, Update #28, Update #29, Update #30, Update #31, Update #32, Update #33, Update #34, Update #35, Update #36, Update #37, Update #38, Update #39, Update #40, Update #41, Update #42, Update #43, Update #44, Update #45, Update #46, Update #47, Update #48, Update #49, Update #50, Update #51, Update #52.
![श्राप [Completed]-desi romance sex श्राप [Completed]-desi romance sex]()
* इस चित्र का इस कहानी से कोई लेना देना नहीं है! एक AI सॉफ्टवेयर की मदद से यह चित्र बनाया है। सुन्दर लगा, इसलिए यहाँ लगा दिया!
बहुत ज्यादा शुक्रिया दोस्त कुछ जाने पहचाने से, लेकिन अधिकतरएक अलग तरह की कथा का आनंद मिलेगा भाई किस जोन में, भाई??
You are currently reading Romance Sex Story on our website, desixxxstories.com. We regularly share and update similar sex stories
Update #1
“अभिवादन हो महाराज,” राजपुरोहित जी ने अपने आसन से उठते हुए अतिथि-सत्कार गृह में प्रवेश करते हुए ज़मींदार बलभद्र देव का अभिवादन किया।
चंद्रपुर रियासत के ज़मींदार - या राजा ही कह लीजिए - बलभद्र देव करीब पैंसठ वर्ष के युवा थे। रियासत का भारतीय गणराज्य में विलय तो कई वर्षों पहले ही हो चुका था, लेकिन वहाँ की प्रजा में उनके लिए जैसा आदर पहले था, वैसा ही अभी भी था। उनको सभी ‘महाराज’ कह कर ही बुलाते थे। इसके ज्यादा से कारण थे।
अपने समकक्ष और समकालीन दूसरा ज़मींदारों और राजाओं के विपरीत विलासमय जिंदगी से वो ज्यादा परे थे। बेहद संयम से अपना जिंदगी यापन करते थे। यूँ तो वो ज़मींदार थे, लेकिन पढ़ने लिखने की तीव्र प्रेरणा और प्रजावत्सल होने के कारण उन्होंने लन्दन से वकालत की डिग्री हासिल करी थी। जब भारत में अंग्रेज़ों का वर्चस्व था, तब उन्होंने अपनी वकालत, और मृदुभषिता के हुनर के बलबूते अपनी और आसपास की कई रियासतों की जनता को अनावश्यक करभार से छुटकारा दिला रखा था।इसे कारण से उनकी जनता उनका ज्यादा आदर सम्मान करती थी।
स्वतंत्रता मिलने के पश्चात जब रियासतों और जागीरदारी का भारत देश में राजनीतिक विलय की बात उठी, तो उस पहल को सबसे पहले उसको स्वीकारने वालों में से वोएक थे। राय बहादुर मेनन और लौह पुरुष सरदार ने उस कारण से चंद्रपुर में कई सारे राजकीय निवेश करने का वचन दिया, और उस पर अमल भी किया। हाल ही में वहाँएक राजकीय अस्पताल और दो (एक लड़कों के लिए, और दूसरा लड़कियों के लिए) इंटर कॉलेज भी बनाए गए थे। रेल तंत्र की प्रांतीय पुनर्व्यवस्था अभी हाल ही में संपन्न हुई थी, और उसके कारण चंद्रपुरएक मुख्य रेल-स्थानक बन गया था। जब आम चुनाव हुए, तो उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ - इतना सम्मान था उनका!
बलभद्र देव ने सम्मानपूर्वक राजपुरोहित जी के चरण-स्पर्श किए और उनको आसन ग्रहण करने का आग्रह किया।
“चिरंजीवी भव महाराज, यशस्वी भव!” राजपुरोहित ने दोनों हाथ उठा कर उनको आशीर्वाद दिए, और अपने स्थान पर पुनः बैठ गए।
कुछ समयएक दूसरे का कुशलक्षेम पूछने के पश्चात राजपुरोहित जी अपने प्रमुख मुद्दे पर आ गए।
“महाराज,” उन्होंने हाथ जोड़ कर कहना शुरुआत किया, “हमारे जिंदगी में बसएक कार्य शेष रह गया. उसी हेतुएक आखिरी प्रयास है यह,”
बलभद्र जी ने भी हाथ जोड़ दिए, “किस विषय में राजपुरोहित जी?”
उनको समझ में आ रहा था कि विषय क्या है। यूँ ही अकारण राजपुरोहित जी सवेरे सवेरे राजमहल आने वालों में से नहीं थे।
“महाराज, विगत पंद्रह वर्षों से हम राजकुमारी जी के विवाह के लिए कोई सुयोग्य वर ढूँढने में रत हैं. लेकिन अभी तक विफ़लता ही हाथ लगी है।”
बलभद्र जी ने गहरी साँस छोड़ी! तो उनका संदेह सही निकला।
उनकीएक ही पुत्री थी - प्रियम्बदा। अपने पिता के ही समान उनको भी ज्ञानार्जन का ज्यादा शौक था। लिहाज़ा, वो अपने पिता से भी कई हाथ आगे निकल गईं थीं। जिस टाइमराजपरिवार अपनी पुत्रियों को फ़ैशन, ऊँचे ख़ानदान में रहने सहने की शिक्षा देते थे, उस टाइमबलभद्र जी ने प्रियम्बदा को एम.ए. तक की शिक्षा दिलाई। ज्यादा संभव है कि वो पूरे राज्य में इतनी शिक्षा प्राप्त किये कुछ ही गिने चुने लोगों में सेएक हों! जहाँएक तरफ़ प्रियम्बदा पढ़ने लिखने में लीन थी, वहीं दूसरी तरफ़ बलभद्र जी परमार्थ के कार्य में लीन थे! अबइसे चक्कर में राजकुमारी की शादी में विलम्ब होने लगा।
कोई सुयोग्य वर ही न मिलता। ऊँचे राजवाड़े उनके संग नाता नहीं करना चाहते थे क्योंकि वो राजा नहीं थे, सिर्फ ज़मींदार थे। और उनके समकक्ष ज़मींदारी में प्रियम्बदा जितने पढ़े लिखे लड़के ही नहीं थे। जब लड़कियों का इंटर कॉलेज शुरुआत हुआ, तब प्रियम्बदा ने ही उसके प्रशासन की कमान सम्हाली, और आज कल वो उसी में व्यस्त रहती थी।
“किन्तु,” बलभद्र जी ने कहना शुरुआत किया, “आप आज आए हैं. तो लगता है कि कोई शुभ समाचार अवश्य है!”
“महाराज, समाचार शुभ तो है!” राजपुरोहित ने थोड़ा सम्हलते हुए कहा, “किन्तु बात तनिक जटिल है! आपके पास टाइमहो, तभी प्रारंभ करते हैं!” उन्होंने हाथ जोड़ दिए।
बलभद्र जी साँसद थे, और उनके पास काम की कमी नहीं थी। सुबह से ही उनसे मिलने वालों का ताँता लगा रहता था। वो किसी को न नहीं करते थे। और ये सभी बातें राजपुरोहित जी को मालूम थीं।
“कैसी बातें कर रहे हैं आप, राजपुरोहित जी!” उन्होंने भी हाथ जोड़ दिए, “बस. बिटिया का विवाह हो जाए. अब तो हमारी यही इच्छा शेष है! आप बताएँ सभी कुछ. विस्तार से!”
“महाराज, हमको ज्ञात है कि आप जैसा विद्वान पुरुष, विद्या-देवी का उपासक, अपने होने वाले दामाद में यही सारे गुण चाहता है. राजकुमारी जी स्वयं विदुषी हैं! तो अंततः हमकोएक सुयोग्य वर मिल गया है।”
“बहुत अच्छी बात है ये तो! बताईए न उसके बारे में!”
“अवश्य महाराज,” कह कर राजपुरोहित जी ने अपने झोले सेएक पुस्तिका निकालते हुए कहना शुरुआत किया, “हमारे हिसाब से राजकुमारी प्रियम्बदा के लिए सबसे सुयोग्य वर, राजस्थान की हद पर स्थित, महाराजपुर राज्य के राजा, महाराज घनश्याम सिंह जी के ज्येष्ठ सुपुत्र, युवराज हरिश्चंद्र सिंह जी हैं।”
“तनिक ठहरिए राजपुरोहित जी. महाराजपुर? सुना हुआ नाम लग रहा है! क्यों सुना है, ध्यान नहीं आ रहा है!”
“अवश्य सुना होगा महाराज! हम आपको सभी बताते हैं!” राजपुरोहित ने बड़े धैर्य से कहा, “लेकिन आप हमारी सारी बात सुन लें पहले!”
“जी!” बलभद्र जी ने फिलहाल शांत रहना उचित समझा।
एक तो प्रियम्बदा बत्तीस की हो गई थी, औरइसे उम्र में किसी लड़की का विवाह होना संभव ही नहीं रह जाता। उपरि से राजपुरोहित जीएक राजपरिवार से सम्बन्ध लाए थे। कुछ भी कह लें - अपनी एकलौती पुत्री के लिएएक सुयोग्य वर का लालच तो किसी भी लड़की के पिता में होता ही है!
‘आशा है कि राजकुमार पढ़े लिखे भी हों!’ उन्होंने मन ही मन सोचा।
“युवराजइसे टाइमदिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, और आखिरी वर्ष में हैं।”
यह सुन कर बलभद्र जी को बड़ा सुख मिला।
राजपुरोहित जी कह रहे थे, “यह सम्बन्ध महाराज की ही तरफ़ से आया है. उनको भी आपके जैसा ही परिवार चाहिए. ऐसा परिवार जहाँ लोग उत्तम पढ़े लिखे हों. अंधविश्वासों से दूर हों!”
“अच्छी बात है.”
“राजपरिवार में चार ही सदस्य हैं. महाराज, महारानी, युवराज, और उनके छोटे भाई! . युवराज की आयु त्रयोविंशति (तेईस) वर्ष की है.”
“किन्तु राजपुरोहित जी, युवराज तो मेरी प्रियम्बदा से ज्यादा छोटे हैं.”
“जी महाराज, ज्ञात है हमको!” राजपुरोहित ही ने बलभद्र जी को जैसे स्वांत्वना दी हो, “लेकिन राजकुमारी की आयु उनके लिए कोई समस्या नहीं है। . वैसे भी, राजकुमारी जी की ख़्याति अब सुदूर क्षेत्रों में भी फ़ैल रही है।”
“आश्चर्य है! राजपुरोहित जी, हमको लग रहा है किइसे हर अच्छी बात के उपरान्तएक ‘परन्तु’ आने ही वाला है!” बलभद्र जी ने हँसते हुए कहा।
जिस अंदाज़ में उन्होंने ये कहा, राजपुरोहित भी हँसने लगे।
“राजपरिवार धनाढ्य है! महाराज भी आप जैसे ही प्रजावत्सल रहे हैं, अतः जनता की शुभकामनाएँ और आशीर्वाद उनको प्राप्त हैं। . परन्तु,एक टाइमथा, जब ऐसा नहीं था।” राजपुरोहित जी ने ‘परन्तु’ का ख़ुलासा करना शुरुआत कर ही दिया, “कोई सौ, सवा सौ वर्ष पूर्व महाराज केएक पूर्वज, महाराज श्याम बहादुर पर विदेशी आक्रांताओं का दास होने का इल्जाम लग चुका है। . कहते हैं कि वो इतने दुराचारी और अत्याचारी थे, कि उन्होंने किसी को न छोड़ा.! हर तरह के दुर्गुण थे उनमें. मदिरा-प्रेमी, विधर्मी, अनाचारी!”
बलभद्रइसे बात को रोचकता से सुन रहे थे। बात किधर जाने वाली है, ये कहना कठिन था।
“कहते हैं किएक बारएक ब्राह्मण संगीतज्ञ, और उसकी पत्नी, जो उसी के समान गुणी गायिका थी, दोनों उसके श्याम बहादुर महाराज के दरबार में आए. दीपोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में भजन - पूजन करने। श्याम बहादुर की कुदृष्टि ब्राह्मण स्त्री पर जम गई! रूपसि तो वो थी ही, उसका गायन भी अद्भुत था! लेकिन जहाँ सभा में उपस्थित दूसरा लोग आध्यात्म सागर में डूबे हुए थे, वहीं महाराज को.” राजपुरोहित जी ने बात अधूरी ही छोड़ दी।
समझदार आदमी को संकेत करना ही ज्यादा होता है। बलभद्र जी समझ गएइसे बात को।
“वो रात्रि ज्यादा अत्याचारी रात्रि थी महाराज!” राजपुरोहित जी ने उदास होते हुए कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि उस ब्राह्मण की हत्या कर दी गई. कुछ कहते हैं कि उसको किसी क्षद्म इल्जाम में कारावास में डाल दिया गया.इसे टाइमतो कुछ भी ठीक ठीक ज्ञात नहीं है! इतने वर्ष बीत जाने पर घटनाएँ किंवदन्तियाँ बन जाती हैं!”
बलभद्र जी ने समझते हुए सर हिलाया। राजपुरोहित ने कहना जारी रखा,
“किन्तु श्याम बहादुर ने उस ब्राह्मण स्त्री के संग अधिक पाशविक दुराचार किया.” राजपुरोहित जी से ‘बलात्कार’ शब्द कहा भी नहीं जा पा रहा था, “. इतना कि वो बेचारी अधमरी हो गई। पूरा टाइमवो अपने सतीत्व की दुहाई देती हुई महाराज से विनती करती रही, कि वो उस पर दया करें! कि वो उसको छोड़ दें! लेकिन उस निर्दयी को दया न आई!”
बलभद्र जी ने गहरी साँस छोड़ते हुए कहा, “किन्तु वो ज्यादा पुरानी बात हो गई है न राजपुरोहित जी? ऐसे ढूँढने लगेंगे तो प्रत्येक परिवार में ऐसे अनेकों गूढ़ रहस्य छुपे होंगे?”
“अवश्य महाराज! परन्तु मुख्य बात हमने आपको अभी बताई ही नहीं!” राजपुरोहित जी ने गहरी साँस भरते हुए और थोड़ा रुकते हुए कहा, “किंवदंतियों के अनुसार उस ब्राह्मण स्त्री ने अपनी छिन्न अवस्था में श्याम बहादुर महाराज को श्राप दिया कि पुरुष होने के दम्भ में यदि वो मानवता भूल गए हैं, यदि वो ये भूल गए हैं कि उनका स्वयं का अस्तित्वएक स्त्री के ही कारण संभव हुआ है, तो जा. तेरे परिवार में कन्या उत्पन्न ही न हो!”
“क्या?”
“जी महाराज,” राजपुरोहित जी ने गला खँखारते हुए कहा, “और. श्याम बहादुर महाराज के पश्चात राजपरिवार में जितनी भी संतानें आईं, उनमें से आज तक कोई भी कन्या नहीं हुई.”
“और उस ब्राह्मणी का क्या हुआ?”
“ज्ञात नहीं महाराज. कुछ लोग कहते हैं कि ब्राह्मण की ही तरह उसकी भी हत्या कर दी गई! कुछ कहते हैं कि ब्राह्मणी को राज्य केबाहर् ले जा कर वन में छोड़ दिया गया कि वन्य-पशु उसका भक्षण कर लें. कुछ कहते हैं कि उस दुराचार के कारण ब्राह्मणी गर्भवती हुई और उसने किसी संतान को जन्म दिया! सच कहें, ये सभी तो सिर्फ अटकलें ही हैं!”
“हे प्रभु!” बलभद्र जी ने गहरी साँस भरते हुए, बड़े अविश्वास से कहा, “सच में. क्या ये बातें. श्राप इत्यादि. संभव भी हैं?”
“महाराज, संसार में न जाने कैसी कैसी अनहोनी होती रहती हैं!इसे श्राप में कितनी सत्यता है, हम कह नहीं सकते! हम तो भगवान की शक्ति में विश्वास रखते हैं. सतीत्व में विश्वास रखते हैं.! आपका संसार अलग है! आप तर्क-वितर्क में विश्वास रखते हैं! किन्तुएक तथ्य ये अवश्य है कि महाराजपुर राजपरिवार में विगत सवा सौ वर्षों में किसी कन्या के जन्म का कोई अभिलेख नहीं मिलता!”
“तो क्या इसीलिए.”
“महाराज, आप अंधविश्वासों में नहीं पड़ते, लेकिन समाज उसको मानता है! कुछ दशकों से अनेकों राजपरिवारों ने महाराजपुर राजपरिवार का, कहिए सामाजिक परित्याग कर दिया है। .एक अभिशप्त परिवार में कौन अपनी कन्या देगा?”
“तो क्या वो लोग अपनी बहुओं को.”
“नहीं महाराज. उसमें आप संशय न करें! . पुत्रवधुओं का ऐसा सम्मान तो हमने किसी दूसरा परिवार में नहीं देखा! दूसरा लोग सिर्फ कहते हैं कि उनके घर आपकी पुत्री राज करेगी! लेकिन महाराजपुर राजपरिवार में पुत्रवधुएँ सत्य ही रानियों जैसी रहती हैं! उनका ऐसा आदर सम्मान होता है कि क्या कहें!”
कहते हुए राजपुरोहित जी नेएक पत्र निकाला, “. आप स्वयं मिल लें उनसे! ये महाराज घनश्याम सिंह जी की ओर से आपको और महारानी को निमंत्रण भेजा गया है! ये निमंत्रण पत्र उन्होंने ही लिखा है. हमारे सामने!” और बलभद्र जी को सौंप दिया।
उन्होंने टाइमले कर उस पत्र को पढ़ा।
संभ्रांत, शिष्ट लेखन! पढ़ कर ही समझ में आ जाए कि किसी खानदानी पुरुष ने लिखा है। पत्र में महाराज ने लिखा था कि किसी प्रशासनिक कार्य से उनका दिल्ली जाना हुआ था, जहाँ पर उन्होंने राजकुमारी प्रियम्बदा को दिल्ली विश्वविद्यालय केएक कॉलेज में होने वाले किसी कार्यक्रम में बोलते हुए सुना। उनसे मुलाकात तो न हो सकी, लेकिन जानकारों से पूछने पर उनके बारे में पता चला। और ये कि उनको राजकुमारी प्रियम्बदा, युवराज हरिश्चंद्र के लिए भा गईं। और यदि महाराज की कृपा हो, तो वो राजकुमारी को बहू बना कर कृतार्थ होना चाहते हैं, और राज्य और राजपरिवार की उन्नति मेंएक और कदम रखना चाहते हैं। पत्र के संग ही युवराज की तस्वीर और राजपरिवार की भी तस्वीर संलग्न थी।
*
वैसे ये पढ़ के मैंएक अलग ही जोन में जा चुका था, जब तक प्रियम्बदा का जिक्र नहीं हुआ।
You are currently reading Romance Sex Story on our website, desixxxstories.com. We regularly share and update similar sex stories
नवीन कथानक के आरंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं. आशा ही नहीं विश्वास है कि ये कथा भी आपके पुराने कथानकों के समान ही ख्याति प्राप्त करेगी.इसे कथानक कि सरसता से आपके पुराने अधुरे कथानकों को भी पुर्णता प्राप्त हो।
अगले अपडेट में राजगुरु के समस्त लेकिन परन्तुओं का निराकरण हो और नवीन रहस्यों का उद्घाटन हो।
प्रियम्बदा ? / प्रियंवदा {प्रिय बोलने वाली; मधुरभाषिणी।}
अनंत शुभकामनाएं.
nayee story k liye hardik shubhkamnaye or badhayi avsji Vishay thora hatkar laga muze.ek nayee story joo kee behad romanchank hone wali he. Keep posting bhay
You are currently reading Romance Sex Story on our website, desixxxstories.com. We regularly share and update similar sex stories