एक
‘कुछ कहोगे या आज भी चुप ही रहोगे?’
अहोना केइसे प्रश्न पर चौंक गया था अनमित्र क्योंकि ये प्रश्न कम व्यंग्य ज्यादा था। अनमित्र समझ रहा था लेकिन सभी गलती क्या उसी की थी? अहोना की टीस को महसूस कर रहा था वो लेकिन पता नहीं वो उसके दर्द को महसूस कर पा रही थी या नहीं? यदि कर रही होती तो शायद लफ़्जों में व्यंग्य नहीं होता. वैसे कटाक्ष करने में तो वो शुरुआत से ही उस्ताद रही है। इसलिएइसे मसले पर बहस करने का कोई मतलब नहीं था। और वो भी तब जब दोनों ने अपने मन की बातएक दूसरे से आज तक नहीं की थी। खासकर तब जब इसका वक्त था। हर चीज काएक वक्त होता है। वैसे भी इतने दिनों पश्चात मिले हैं, वो भी अचानक और वो भी कुछ देर के लिए तो दोबारा उसे ऐसी बहस में बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं था।
‘कभी सोचा नहीं था किइसे तरह अचानक मिल जाओगी, वो भी रेलवे स्टेशन पर। रेलवे स्टेशन,जहां हममें से कोई ना कोईएक दूसरे का इंतज़ार करता था।‘ सियालदह रेलवे स्टेशन पर अचानक दोनों मिल गए थे।
‘जिंदगी में सोची हुई बातें कहां पूरी होती हैं? सोचा नहीं था, शायद इसीलिए मिल गए’
ये भी शायद कटाक्ष ही था लेकिन दर्द में डूबे थे एक-एक शब्द।इसलिये बात चुभी कम, टीस ज्यादा दे गई। सिर्फ सोचने से जिंदगी में कभी कुछ होता भी है? सोच पर अमल भी करना पड़ता है। और इसके लिए चाहिए होती है हिम्मत। ये हिम्मत तब ना उसके पास थी और ना ही अहोना के पास।
उसने ध्यान से अहोना की ओर देखा। 50 फीसदी से ज्यादा बाल सफेद हो गए थे। कच्चे-पके बालों के मिश्रण से उसका व्यक्तित्व और निखर गया था। चेहरे पर बुढ़ापे की दस्तक अभी नहीं पड़ी थी। गोरा चेहरा पहले की तरह ही दमक रहा था। कान और नाक में पहले की तरह ही छोटी-छोटी बूंदें। लिपस्टिक आज भी नहीं लगाया था। सफेद छोटे-छोटे लाल फूल कढ़ी साड़ी में फब रही थी। लग रहा था किसी स्कूल की कड़क प्रिंसिपल है। उसके मेकअप करने की आदत में अनमित्र कीपस्न्द आज भी झलक रही थी। उम्र केइसे पड़ाव में भी वो ऐसा ही मेकअप कर रही थी, जैसा उसने अनमित्र से वादा किया था, वो भी तब जब वो दोनों कॉलेज में पढ़ते थे।
‘बालों को छोड़ दें तो तुम पर तो उम्र का कोई असर दिखता ही नहीं’
अहोना ने जवाब देने की बजाय उसकी ओर मुस्कुरा कर देखा था।
‘लिपस्टिक नहीं लगाया? हल्का लाल लिपस्टिक तो तुम पर खूब फबता है.’
‘मैं लिपस्टिक नहीं लगाती।’
‘उस बात को आज तक दिल से लगा कर बैठी हुई हो। मैंने तो मजाक में कहा था.’
उसने बीच में ही बात काट दी—तुम्हारे लिए मजाक होगा। मैं जो फैसलाएक बार कर लेती हूं उस पर कायम रहती हूं।
वो हैरानी से अहोना की ओर देखता रह गया।
काश हमारी जिंदगी के बारे में भी तुमने कोई फैसला कर लिया होता। अनमित्र ने सोचा।
You are currently reading Rajsharma Sex Story on our website, desixxxstories.com. We regularly share and update similar sex stories
दो
बंगभूमि। बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जन्म और कर्मभूमि नैहाटी। उन्हीं के नाम पर था कॉलेज। ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज।
इसी कॉलेज में पढ़ते थे दोनों। संग आना, संग जाना। फिर भी दोनोंएक स्थान नहीं रहते थे। अनमित्र कांचरापाड़ा में रहता था, लेकिन अहोना श्यामनगर में। कांचरापाड़ा से ट्रेन चलती तो पहले आता हालीशहर स्टेशन, दोबारा नैहाटी जंक्शन। कॉलेज जाने के लिए यहीं उतरना पड़ता लेकिन अनमित्र कभी कांचरापाड़ा से आते वक्त नैहाटी नहीं उतरता बल्कि दो स्टेशन आगे श्यामनगर चला जाता था। और दोबारा प्लेटफॉर्म नंबरएक पर अहोना का इंतजार करता। जब अहोना आ जाती तो दोबारा दोनों संग नैहाटी आते और संग कॉलेज जाते। वापसी के वक्त भी अनमित्र कभी भी नैहाटी से सीधे कांचरापाड़ा के लिए ट्रेन नहीं पकड़ता था बल्कि उल्टी तरफ श्यामनगर जाता। अहोना को छोड़ने के पश्चात कांचरापाड़ा के लिए ट्रेन पकड़ता। अहोना यदि नहीं रोकती तो शायद वो उसे घर तक छोड़ आता। अहोना ने कई बार समझाया लेकिन वो ये बहाना बनाता कि श्यामनगर से ट्रेन पकड़ने पर नैहाटी आते-आते उसे बैठने के लिए स्थान मिल जाती है। अहोना उसके झूठ को जानती थी लेकिन चुप ही रहती थी। दस मिनट के सफर के लिए अनमित्र को बैठने की कितनी जरूरत पड़ती होगी, उसे पता था।
उस दिन कॉलेज का एनुअल फंक्शन था। ड्रेस और मेकअप के मामले में अहोना ज्यादा सेंसिटिव थी। फंक्शन के दिन वो खूब सज संवरकर आई थी। रोज सलवार-कुर्ते में आने वाली अहोना साड़ी में आई थी। अहोना ने लाल साड़ी के संग चटक रंग का लाल लिपस्टिक होठों पर लगाया था। कान में लंबी-लंबी बालियां। गजब की सुंदर लग रही थी। लेकिन उस दिन श्यामनगर स्टेशन पर मुलाकात होते ही अनमित्र ने चिढ़ा दिया था,‘अरे किसका खून पीकर आ रही हो। मुंह तो धो लो?’
अहोना ने जलती नजरों से उसकी ओर देखा था लेकिन अनमित्र चुप नहीं हुआ—और ये कानों में क्या पहन रखा है? पकड़ कर लटक जाने को जी चाहता है।
अहोना का चेहरा फक्क पड़ गया। हंसती-चहकती अहोना का चेहरा उतर गया। बात चुभ गई। तारीफ नहीं कर सकता था चुप ही रहता। उसका चेहरा रुआंसा हो गया था मानो चांदनी रात में अचानक आसमान पर काले बादल छा गए हो लेकिन उसने बादल को बरसने नहीं दिया। किसी तरह स्वयं को संभाल लिया। उसके पश्चात उसने चुप्पी की चादर ओढ़ ली। अनमित्र ने खूब कोशिश की लेकिन उसने किसी बात का जवाब नहीं दिया। ट्रेन पर भी छिटक कर थोड़ी दूर जाकर खड़ी हो गई।
नैहाटी उतरने के पश्चात वो अनमित्र को पीछे छोड़ते हुए तेज़ कदम से आगे बढ़ गई। अनमित्र का मन अपराध बोध से भर गया। अनमित्र समझ गया था कि उसका मजाक अहोना को बढ़िया नहीं लगा था।
थोड़ा आगे बढते ही अहोना को सोमा (जिसे हम सभी प्रेम से लंबू कहते थे), गरिमा, श्रावणी तीनों मिल गईं थीं। सभी साड़ी में आई थीं। यानि चारों सहेलियों ने पहले से ही प्लान कर रखा था कि साड़ी पहन कर पहुँचना है। सोमा, गरिमा और श्रावणी अनमित्र के लिए रूकना चाहती थीं लेकिन अहोना के पैरों का मानो ब्रेक ही फेल हो गया था। अहोना नहीं रूकी तो बाकी सहेलियां भी संग चली गईं। पीछे तन्हा रह गया था अनमित्र।
एनुअल फंक्शन शुरुआत हो गया। खूब मस्ती हो रही थी। गाना बजाना डांस। पूरा कैंपस मानो मस्ती में डूब गया था। लेकिन पूरे प्रोग्राम के दौरान अहोना कहीं नहीं दिखी। सोमा से पूछा, गरिमा-श्रावणी से पूछा लेकिन किसी को कुछ नहीं पता था।
‘अरे, तुम सभी तो उसके संग ही गई थी तो तुमलोगों को पता तो होना चाहिए था। कैसी मित्र हो तुमलोग?’—चिल्ला पड़ा था अनमित्र.
अब लंबू की बारी थी। जवाब उसने दिया—तुम कैसे मित्र हो? इतने शौक से सज-संवर कर आई थी और तुमने आते ही उसका मूड खराब कर दिया। पक्के तौर पर वो घर लौट गई होगी।’
अनमित्र का दिल बैठ गया। वो समझ गया था कि उसका मजाक अहोना को बढ़िया नहीं लगा था या सीधे कहें तो ज्यादा बुरा लगा था लेकिन उसनेइसे बात की विचार भी नहीं की थी कि वो घर लौट जाएगी। जिस एनुअल फंक्शन को लेकर वो पिछले दो हफ्ते से उत्साहित थी, अपने पसंदीदा गायक के प्रोग्राम को लेकर रोमांचित थी, उसी प्रोग्राम को छोड़ कर चली गई। यानि कितनी तकलीफ हुई होगी उसे।
‘मेरी बात का बुरा लगा,इसलिये प्रोग्राम छोड़ कर चली गई। अरे मुंह फुला लेती, चार दिन बात नहीं करती। ऐसा तो पहले ज्यादा बार हो चुका है लेकिन ऐसा.’
चुप रहा गया अनमित्र। समझ नहीं पाया।
‘तुम्हारी बात उसे बुरी लगी। इतनी बुरी कि वो प्रोग्राम छोड़ कर चली गई। इसका कुछ मतलब समझते हो। जिंदगी भर बुद्धू ही रहोगे’ श्रावणी ने कहा था।
अनमित्र नैहाटी रेलवे स्टेशन चला आया। प्लेटफॉर्म नंबरएक पर उसी सीट पर घंटों बैठा रहा, जहां अहोना और ग्रुप के बाकी दोस्तों के संग बैठकर ट्रेन का इंतजार करता था। आज वो तन्हा बैठा था। कोई संग नहीं था। अहोना भी नहीं थी। पूरा एनुअल फंक्शन बर्बाद हो गया था। उसकी वजह से। उसकेएक फालतू और गंदे मजाक की वजह से लेकिन उसने इतना गंभीर क्या कह दिया था।इसे तरह के हंसी मजाक तो ग्रुप में चलता ही रहता था।
‘जिंदगी भर बुद्धू ही रहोगे?’ श्रावणी की बात उसकी कानों में गूंजने लगी।
बुद्धू! बुद्धू!! बुद्धू!!! बुद्धू!!!!
You are currently reading Rajsharma Sex Story on our website, desixxxstories.com. We regularly share and update similar sex stories
तीन
बुद्धू—अनमित्र के मुंह से निकल गया।
‘क्या कहा?’ अहोना ने पूछा।
‘नहीं कुछ नहीं’
‘लगता है बुढ़ापा कुछ ज्यादा ही हावी हो गया है। बुदबुदाने की बीमारी लग गई है’
‘नहीं, बूढ़ा नहीं कह सकती तुम मुझे। देखो मेरेएक भी बाल सफेद नहीं हुए हैं’—अनमित्र ने मुस्कुराते हुए कहा था।
‘जबएक भी बाल सिर पर है ही नहीं तो दोबारा क्या काला, क्या सफेद’
ठठाकर हंस पड़ा था अनमित्र। दोबारा एक लंबी सांस लेते हुए कहा—हां बूढ़ा तो हो गया हूं। चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियां पड़ गई हैं। पूरी तरह गंजा हो गया हूं। आंख पर पॉवरफुल चश्मा चढ़ गया है। फ्रेम भी कितना गंदा सा है। ज्यादा भद्दा लग रहा हूं ना?’
‘सुंदर कब थे तुम’ अहोना ने तिरछी नजर से देखा था उसे, ‘बस दूसरे सुंदर लगते थे तो उनका मजाक जरूर उड़ाते थे’
फिर हंसा था अनमित्र—लिपस्टिक वाली बात का बदला ले रही हो ना?
‘नहीं, मैं लिपस्टिक लगाती ही नहीं। सिर्फ शादी और बहू भात के दिन लगाना पड़ा था वो भीइसलिये क्योंकि सजाने के लिए ब्यूटी पॉर्लर से ब्यूटिशियन आई थी।’
अनमित्र नेएक गहरी सांस ली थी।
‘लेकिन क्यों अहोना? मेरेएक गंदे मजाक का बोझ ज़िन्दग़ी भर क्यों ढोती रही तुम? आखिर तुम जिंदगी भर अपने आपको ये सजा क्यों देती रही?’
‘ये बात तुम नहीं समझ पाओगे’
‘हां, बुद्धू हूं मैं’ अनमित्र की आंखों के आगे श्रावणी का चेहरा आ गया, जो चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी—
बुद्धू! बुद्धू!! बुद्धू!!! बुद्धू!!!!
क्या वो सचमुच बुद्धू ही है। उसने अहोना की आंखों में झांक कर देखने की कोशिश की कि कहीं वो भी उसे बुद्धू तो नहीं समझती लेकिन चश्मे ने संग नहीं दिया। नजदीक का पॉवर अभी तक वो ग्लास में लगा ही नहीं पाया है।इसलिये पास होकर भी वो आंखें उससे दूर थीं। ज्यादा दूर। कुछ नहीं देख पाया। उसने चश्मा उतार लिया। रूमाल से पोंछने की कोशिश की तो अहोना ने उसके हाथ से चश्मा ले लिया। अपनी सफेद साड़ी से वो चश्मे को स्वच्छ करने लगी। कॉलेज के जमाने में भी उसका चश्मा अहोना ही अपने रूमाल से स्वच्छ कर दिया करती थी। फिर भी तब माइनस पॉवर था और वो भी ज्यादा कम। अब तो माइनस-प्लस दोनों पॉवर है। प्लस पॉवर बदल गय़ा है लेकिन अभी तक ग्लास बदलवा नहीं पाया है।
उसे याद है उस दिन वो देर रात घर लौटा था। खाना भी नहीं खाया था। बस अहोना का रुआंसा चेहरा, उसकी लिपस्टिक, लंबी-लंबी बालियां उसकी आंखों के आगे घूमते रहे और कान पर श्रावणी के बुद्धू शब्द हथौड़े बन कर पड़ते रहे। अहोना की जिंदगी में उसकी बातों की इतनी अहमियत? इससे पहले तो ऐसा कभी नहीं हुआ था। तो क्या.???? कल अहोना से बात करेगा वो।
दूसरे दिन कॉलेज में अहोना बिल्कुल शांत और सामान्य दिखी। लगा ही नहीं कि कल कुछ हुआ था। लगा ही नहीं कि कल उसके मजाक की वजह से वो प्रोग्राम छोड़ कर चली गई थी। सभी कुछ सामान्य। पूरे ग्रुप के संग वही हंसी मजाक। कैंटीन मेंएक दूसरे का लंच छीन-झपटकर खाना। उसके संग भी कोई नाराजगी नहीं। और ये सामान्य बर्ताव उसे खटक रहा था। वो अहोना से अकेले में बात करना चाहता था लेकिन मौका ही नहीं मिल पा रहा था।
जब लंच हो गया और सभी कैंटीन से जाने लगे तो उसने अंततः कह ही दिया—अहोना, तुम रूकना, मुझे तुमसे कुछ बातें करनी है।
‘हां, कहो’
‘अभी नहीं, अकेले में बात करनी है’
‘ओय होय—अकेले में क्या बात करनी है?’ सोमा ने चुटकी ली।
‘हम दोस्तों के बीच ये अकेले-अकेले की बात कहां से आ गई?’ गरिमा को मानो गुस्सा आ गया ‘इससे पहले तो अकेले-अकेले में हमने कभी कोई बात नहीं की’
‘अभी रूक भी नहीं सकते। क्लास का टाइम भी हो रहा है’ झेंपती अहोना ने टालने के अंदाज में कहा।
‘है कुछ जरूरी बात। तुम लोग दिल पर मत लो’ अनमित्र ने दोस्तों को समझाने की कोशिश की, ‘जी डी सर की क्लास की चिंता तुम्हें कब से होने लगी। समझ में आता भी है कुछ’
‘रूक जा ना। सुन भी ले क्या बात है। क्लास में जो पढ़ाई होगी, तुम्हें हम बता देंगे’ अब तक चुप रही श्रावणी ने कहा था। अहोना और अनमित्र को तन्हा छोड़ सभी चले गए थे। श्रावणी की संजीदगी अनमित्र को हमेशा अच्छी लगी थी। वो चीजों को इतने अच्छे से हैंडल करती थी कि बस पूछो मत। शायद श्रावणी ने उन दोनों के बीच बढ़ रही करीबी को समझ लिया था।
दोनों अकेले रहे गए। पहली बार दोनों के बीच ये अकेलापन भारी पड़ रहा था।
‘कहो क्या कहना है?’
‘तुम कल प्रोग्राम देखे बिना क्यों चली गई थी?’ अनमित्र ने सीधे प्रश्न पूछा था।
‘यूं ही तबीयत ठीक नहीं लग रही थी,इसलिये चली गई थी।’ अहोना ने मानो कुछ छिपाने की कोशिश की।
‘तो मुझे बताया होता। रोज मैं तुम्हारे संग जाता हूं तो कल जब तबीयत खराब थी तो अकेले क्यों चली गई?’
‘मेरी वजह से तुम प्रोग्राम देखे बिना क्यों जाते? वैसे भी तुम मेरे बॉडीगार्ड थोड़े ही हो?’ कटाक्ष करने में वो उस्ताद थी।
‘नहीं तुम्हारी तबीयत खराब नहीं थी। मेरा मजाक तुम्हें खराब लग गया था औरइसलिये तुम चली गई थी’
‘नहीं ऐसी कोई बात नहीं है. वैसे मैंने फैसला किया है कि आज के पश्चात से मैं ना तो लिपस्टिक लगाउंगी, ना ही लंबी बाली पहनूंगी’
‘ये कोई बात नहीं हुई’ अनमित्र ने समझाने की कोशिश की थी, ‘लिपस्टिक और बाली तुम पर ज्यादा फब रहे थे, मैंने यूं ही मजाक किया था। मैं सॉरी बोलता हूं।’
‘अब चलें?’ उसने सीधे टॉपिक बदल दिया था। बात ख़त्म हो गई थी लेकिन बात क्या सचमुच ख़त्म हो गई थी। अनमित्र के बुद्धू दिमाग ने जितना समझा था, उसके मुताबिक तो बात उसी दिन शुरुआत हुई थी। फिर भी ज्यादा कुछ सोच कर गया था वो लेकिन कह कुछ नहीं पाया था। अहोना ने भी बोलने का मौका कहां दिया!
You are currently reading Rajsharma Sex Story on our website, desixxxstories.com. We regularly share and update similar sex stories